पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने 36 हज़ार शिक्षकों की रद्द की नियुक्ति
- Hindi
- May 13, 2023
- No Comment
- 1173
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है।
हाईकोर्ट ने वर्ष 2014 में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास किये और 2016 में भर्ती हुए 36 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने का आदेश दिया है।
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल पीठ ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।
कोर्ट ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को सख्त निर्देश जारी कर शिक्षकों के खाली हुए पदों पर 3 महीनें के भीतर नए शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
कोर्ट ने 2014 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अनिवार्य परिक्षण के अभाव में इन नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है।
पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पॉल ने कहा है कि “हम इस आदेश को एक बड़ी पीठ के समक्ष चुनौती देंगे।